‘नो वैकेंसी’ है श्रीमान

श्रीमान योग्यता नहीं सिर्फ सोर्स चाहिये,
बिना इंटरव्यू दिये सरकारी नौकरी पाइये,


ये बात आप और हम अच्छी तरह जानते हैं,
फिर भी डिग्री लिये इधर-उधर खाक छानते हैं,


अगर पहुंच नहीं, तो घूस चलेगी,
शीघ्र ही आपको नौकरी भी मिलेगी,


पर जिनके पास न पैसा, ना जान पहचान,
उनके लिये ‘नो वैकेंसी’ है श्रीमान।

हरमिन्दर सिंह द्वारा