स्कूल लाइव इ-पत्रिका का अप्रैल अंक आपके सामने हाजिर है। इस अंक में हमेशा की तरह पढ़ाई-लिखाई की बातें। इस अंक में हमने खेल से लेकर विज्ञान की बात की है। उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने संगीत से विज्ञान तक अपना योगदान दिया। क्रिकेट के शिखर को छूने वाले दो नायकों के बारे में हमने इस बार बताया है। साइना नेहवाल को भी हमने जानने की कोशिश की।
माता-पिता को अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर आमतौर पर टेंशन रहती है। स्कूल लाइव ने बात की ऐसे कुछ माता-पिता से जिन्होंने अपने विचार हमारे साथ बांटें।
School live read online
School live previous issues