वही हाल, वही पुरानापन। खुद को समझना और समझाना। पुरानेपन का गीत जिसकी तान भी उसी के साथ जर्जर हो चुकी। वही चारपाई और वही मिट्टी..... |
‘मैं खामोशी के साथ जीना चाहती हूं।’ वह बोली।
हवा का झोंका आया और उसका लटें एक तरफ बिखर गयीं।
मैं उसे निहारता रहा। कोई शब्द उचरा नहीं। बादल थम गये थे। बिजली की गड़गड़ाहट कम न होने वाली थी।
सफर एक तमाशा बन गया। उपहास किया जिंदगी ने। बाकी नहीं रहा कुछ। लुट चुके आशियाने की तरह रौनकें बेनूर थीं।
अपनी झोपड़ी में वापस आ गया। वही हाल, वही पुरानापन। खुद को समझना और समझाना। पुरानेपन का गीत जिसकी तान भी उसी के साथ जर्जर हो चुकी। वही चारपाई और वही मिट्टी। जमीन अपनी है, जीवन नहीं। एक अपनाता है, दूसरा नहीं। उड़ जाना है गोते लगाते हुए छोड़कर सब कुछ। रह जानी है यादें। उनका भरोसा नहीं कि वे बाद में रहे भी न रहें।
harminder singh
previous posts :
जिंदादिली की बात अलग है
---------------------------
जिंदगी छिनने का मातम
---------------------------
करीब हैं, पर दूर हैं
---------------------------
सिसकते बचपन का दर्द
---------------------------
बस समय का इंतजार है
---------------------------
छली जाती हैं बेटियां
---------------------------