पिता के नाम बेटी का खत


प्यारे पापा,

आपकी बेटी बड़ी हो गयी है। अब उसकी शादी की चिंता आपको सता रही है। फिक्र न करें, भगवान सब अच्छा करेगा। भला जिसके पापा अपनी बेटी से प्यार इतना करते हों, और जिनकी बेटी अच्छी खासी नौकरी करती हो, उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। लेकिन आप पिता हैं और आपकी चिंता जायज है।

जरुर पढ़ें : पापा की प्यारी बेटी

जानती हूं मैं कि आपको मुझपर नाज है। इस बेटी ने अपने पिता से ढेर सारी अच्छी बातें सीखी हैं। जिंदगी एक संघर्ष से कम नहीं, लेकिन पापा आपने ही कहा था कि अगर राह सामने हो तो हमें डिगना नहीं चाहिए, निशाना सिर्फ लक्ष्य होना चाहिए। मैंने आपकी तरह कठिन से कठिन बाधा को अपने मजबूत हौंसले से पार किया।

आपने ही मुझे बताया कि बेटियां बोझ नहीं होतीं। परिवार की जिम्मेदारियों का पालन करते हुए आपने हमें कोई आंच न आने दी। हालांकि कई रिश्तेदार नहीं चाहते थे कि घर ही लड़की परायी जगह जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करे। लेकिन आप नहीं माने। आपको मुझपर पूरा विश्वास था। मैंने आपका भरोसा कायम रखा। आज जो कुछ हूं आपकी वजह से हूं।

जीवन की तमाम खुशियां आपकी झोली में आयें और आप हमेशा इसी तरह मुस्कराते रहें पापा।

आपकी,
छुटकी

-हरमिन्दर सिंह

इन्हें भी पढ़ें :