दुनिया की सबसे खतरनाक सेल्फी का वीडियो

worlds dangerous selfie hongkong

सेल्फी का क्रेज इतना बढ़ चुका है कि लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। हांगकांग में तीन दोस्तों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे आजतक सेल्फी लेते समय नहीं किया गया। वहां की पांचवी सबसे ऊंची इमारत सेन्ट्रल स्काईस्क्रेपर पर इस एतिहासिक घटना को अंजाम दिया गया। इमारत की ऊंचाई 1135 फीट है।


(Click to play the video)
इस वीडियो में आप स्वयं देख सकते हैं कि तीनों किस तरह मजे से बिल्डिंग पर खड़े होकर सेल्फी वीडियो शूट कर रहे हैं। उन्हें केला खाते हुए भी साफ देखा जा सकता है।

उनका कहना है कि वे पल रोमांच से भरे थे। शिखर पर पहुंचकर जो एहसास उन्होंने जिया वह दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास था।

-हरमिन्दर सिंह चाहल.
(फेसबुक और ट्विटर पर वृद्धग्राम से जुड़ें)

हमें मेल करें इस पते : gajrola@gmail.com

वृद्धग्राम की पोस्ट प्रतिदिन अपने इ.मेल खाते में प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

 साथ में पढ़ें :