एक ब्लॉगर की चालाकी : मेरी पोस्ट चोरी कर अपनी बना लीं




मैंने सुना था कि लोग दूसरों की पोस्ट चुरा लेते हैं और अपने ब्लॉग पर चिपका देते हैं। मैं गूगल पर खोज रहा था कि मेरी नजर एक लिंक पर पड़ी। उसपर क्लिक किया तो हैरान रह गया। वह एक ब्लॉग है, जिसपर मेरी एक पोस्ट को मय चित्र लगाया हुआ है। उस पोस्ट को उस ब्लॉगर ने अपने नाम से लिखा हुआ है।

फिर क्या था, मैंने उस ब्लॉग को खोजना शुरु किया तो वहां मेरी तीन पोस्ट छपी मिलीं। मैंने उस ब्लॉगर का मेल ढूंढना चाहा तो नहीं मिल सका। इसलिए हारकर मैंने उस पोस्ट के नीचे विनम्र कमेंट लिख दिया। देखते हैं उसका जबाव आता है या वह पोस्ट हटाता है।

कमाल की बात यह है कि उस एक ब्लॉग पर मेरी तीन पोस्ट छापी गयी हैं और वह भी अपने नाम से। यह सरासर गलत है।

मुझे लगता है कि ऐसे कई ब्लॉग हैं जो दूसरों की पोस्ट चोरी कर खुद को महान समझते हैं। फिलहाल मैं उसके जबाव का इंतजार कर रहा हूं। 

आप देखिये नीचे दिये स्क्रीनशाट में उस ब्लॉगर की चालाकी :

इस पोस्ट का शीर्षक उसने बदल दिया। ध्यान से देखिये उसने शुभी की जगह अर्पिता का नाम लिख दिया। मेरी पोस्ट नीचे देखिये।
इस पोस्ट को वृद्धग्राम पर पढ़ने के लिए क्लिक करें : http://vradhgram18.blogspot.in/2011/11/blog-post_1507.html
इस पोस्ट का भी बहुत चालाकी से शीर्षक बदल दिया गया। नीचे देखिये मेरी पोस्ट।
इस पोस्ट को वृद्धग्राम पर पढ़ने के लिए क्लिक करें : http://vradhgram18.blogspot.in/2011/03/blog-post_28.html
शीर्षक बदलने का काम इस पोस्ट के साथ भी किया गया। नीचे देखिये मेरे द्वारा लिखी गयी पोस्ट।
इस पोस्ट को वृद्धग्राम पर पढ़ने के लिए क्लिक करें : http://vradhgram18.blogspot.in/2012/02/blog-post_3721.html

अब आप ही बताइये ऐसे व्यक्ति के साथ क्या किया जाये?

मुझे आपके जबाव का इंतजार रहेगा।

-हरमिन्दर सिंह चाहल.

वृद्धग्राम की पोस्ट प्रतिदिन अपने इ.मेल में प्राप्त करें..
Enter your email address:


Delivered by FeedBurner