जिंदगी मुस्करा रही

life is smiling


जिंदगी मुस्करा रही है,
मुझे बुला रही है,
कह रही कि दूर क्यों खड़े हो,
पास आओ देखो जीवन,
जा रहा हूं मैं दूर,
सिमट रहा हूं यादों में,
सुध खो रहा हूं,
फर्क नहीं मुझे कोई,
इंसान हूं तो जी रहा हूं,
जिंदगी फिर भी कह रही मुस्कराकर,
खो दो उन यादों को,
जाने दो व्यथा को,
भूल जाओ दुख को,
आओ देखो करीब से,
कितनी खुशबू हैं यहां,
फूल हंस रहे यकीन से,
छोड़ उदासी अपनी मैं,
जिंदगी को महसूस कर रहा,
यही खुशी है, यही जिंदगी है,
यही सबकुछ जो जीवन है,
सच है,
यही जिंदगी है।

-हरमिन्दर सिंह चाहल.
(फेसबुक और ट्विटर पर वृद्धग्राम से जुड़ें)
हमें मेल करें इस पते : gajrola@gmail.com


पिछली कवितायें पढ़ें :
खुश हूं मैं, नहीं चाहिए खुशी
सर्कस -बाल कविता
प्रेम की दिव्य ज्योत जलने लगी
बुढ़ापा -एक कविता
जीवन ऐसा क्या जीना

वृद्धग्राम की पोस्ट प्रतिदिन अपने इ.मेल में प्राप्त करें..
Enter your email address:


Delivered by FeedBurner