कृषक -कविता

kisan-is-working-in-the-field-with-cattles-using-plough

जोत रहा भूमि की काया तपा हुआ वसुधा का कण-कण।
अम्बर बना हुआ है मानो अग्नि के लावे का बरतन।।

झरने की भांति बहता है कृषक तन से तेज पसीना।
डटा हुआ है कृषि कर्म में फिर भी अपना ताने सीना।।

जब बादल में बिजली चमके, या पड़ रहा शीत दुखदायी।
तू अपने कर लिए फावड़ा धरती की कर रहा खुदायी।।

आंधी वर्षा कुछ भी आये, तुझे कोई परवाह नहीं है।
कर्मशील बन मेहनत करना, कोई भी चाह नहीं है।।

-जी.एस. चाहल.

Facebook Page       Follow on Twitter       Follow on Google+

अन्य पाठकों की तरह वृद्धग्राम की नई पोस्ट अपने इ.मेल में प्राप्त करें :


Delivered by FeedBurner